मेन्यू

जी.आई.एस & रिमोट सेन्सिगं

जी.आई.एस & रिमोट सेन्सिगं

जीआईएस एण्ड रिमोट सेंसिंग कार्य को फिश जेनेटिक रिसोर्सेज ऑफ इण्डिया पर क्रियान्वयन करने के लिए, एकेएमयू में जीआईएस प्रयोगशाला की स्थापना करी गई है। जीआईएस लैब विभिन्न आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से लैस है, ताकि जीआईएस एण्ड रिमोट सेन्सिंग कार्य किया जा सके। ब्यूरो में जीआईएस अध्ययन में स्पाटियल डाटाबेस, थिमेटिक मैप्स एवं 2डी एवं 3डी मॉडलिंग भी सम्मिलित है। ब्यूरो में कुछ किए जाने वाले कार्यों में भारत की नदियों और स्ट्रीम द्वारा फिश जेनेटिक रिसोर्स के मैपिंग की मौजूदगी, मैपिंग ऑफ रीजन व्यू फिश डायवर्सिटी, डेवलेपमेंट ऑफ स्पिसीज़ हैबिटैट कन्डीशन मैप, मैपिंग द वॉटर रिसोर्सेज ऑफ इण्डिया एण्ड अरेंजमेंट ऑफ फिशरीज़ डाटा, मैपिंग एण्ड प्रीडेशन ऑफ फिश डायवर्सिटी एण्ड अबण्डेस एट डिफरेंस स्पेटियो-टेम्पेरल स्केल्स, मैपिंग वाटर क्वालिटी एण्ड सेन्सिबिलिटी मैपिंग जैसे कार्य शामिल हैं। वर्तमान में निम्न हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा के रूप में मौजूद है और जीआईएस एवं रिमोट सेन्सिंग हेतु क्षमता वर्धन का कार्य करते हैं।

हार्डवेयर: तीन इंटेल ज़ियोन आधारित कम्प्यूटर वर्कस्टेशन, एक इंटेल ज़ियोन आधारित कम्प्यूटर सर्वर. ए0 साईज स्कैनर, ए3 साइज कलर लेज़र जेट नेटवर्क प्रिंटर।

सॉफ्टवेयर: आर्कव्यू 3.2 विद एक्सटेंशन नेटवर्क एनालिस्ट, स्पाटियल एनालिस्ट एण्ड 3डी एनालिस्ट, आर्क जीआईएस विद आर्कइन्फो यूनिवर्सिटी लैब किट 10.0, आर्कआईएमएस, ईआरडीएएस इमेजिन प्रोफेशन , पीसीआई जियोमेटिक।

जीआईएस एप्लीकेशन:

  • Arcview 3.2 with extension network analyst, spatial analyst and 3D analyst, ArcGIS with ArcInfo university Lab kit 8.3, IGEOVEC, IRAS B/C , Microstation, ArcIMS.

सेटेलाईट इमेज एप्लीकेशन:

  • PCI Gematica 9.1, PCI Gematica 10, Erdas imagine professional.